क्रिकेट 2023 के इस वर्ल्ड कप मे दो टॉपर टीमों 

की माह दंगल धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश  के क्रिकेट 

एसोसिएशन स्टेडियम में  महा मुकाबला हो रहा है

दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में 4-4  मैच अब तक जीत चुके है। 

भारत और न्यूजीलैंड  एक बार 2016 मे भी खेल चुके है 

लेकिन तब भारत ने ये जीत हशील नहीं कर पाई थी 

धर्मशाला के इस स्टेडियम मे अब तक कुल 8 वनडे   हुए है । 

जिसमे से भारत ने अब तक कुल 2 मैच जीते है और 2 मैच 

हारे है और 1 मैच रद्द हुआ है ।